चेहरे पर घूंघट, हाथ में गिटार... वायरल दुल्हन कौन है?  गूगल पर यूजर बार- बार कर रहे सर्च, इस खबर में जानिए सच्चाई

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Dec, 2025 08:16 PM

veil on the face guitar in the hand  who is the viral bride

शोसल मीडिया के इस जमाने में रातों रात कब कौन वायरल हो जाए और मीडिया और शोसल मडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा इसका किसी को अंदाजा नहीं है, ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह घूंघट ओढ़े गिटार बजाते हुए रोमांटिक गीत गा रही है।

Viral Story: शोसल मीडिया के इस जमाने में रातों रात कब कौन वायरल हो जाए और मीडिया और शोसल मडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा इसका किसी को अंदाजा नहीं है, ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह घूंघट ओढ़े गिटार बजाते हुए रोमांटिक गीत गा रही है। “तेरा मेरा प्यार अमर…” गीत गाती इस दुल्हन ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन इसके साथ ही हर किसी के मन में एक सवाल भी उठ रहा है। आख़िर यह दुल्हन है कौन? जिससे लोग गूगल पर खूब सर्च कर रहे हैं।

वायरल वीडियो जांच करने पर पता चला कि यह वायरल दुल्हन तान्या, मूल रूप से अलीगढ़ की निवासी हैं और सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी गाजियाबाद के मोहम्मद कदीम गांव के रहने वाले आदित्य गौतम से हुई है, जो वर्तमान में सहारनपुर में एसडीओ हैं। दोनों ने 28 नवंबर को केदारनाथ धाम स्थित एक मंदिर में शादी की, जबकि 1 दिसंबर को मेरठ के एक होटल में उनका रिसेप्शन आयोजित किया गया।

वायरल वीडियो महिला संगीत का है, जहां तान्या से गीत गाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने हाथ में गिटार लेकर “तेरा मेरा प्यार अमर…” और “एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे…” जैसे गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीडियो में एक महिला द्वारा बार-बार दुल्हन का घूंघट ठीक करते हुए भी देखा जा सकता है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैलना शुरू हुआ, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

कुछ ने इस पल को बेहद खूबसूरत बताया और तान्या की आवाज और अंदाज़ की तारीफ की। वहीं कुछ ने घूंघट को लेकर सवाल उठाए और इसे पितृसत्तात्मक सोच से जोड़ते हुए लिखा—“टैलेंट पर पर्दा डाल दिया गया।” इसके बावजूद, तान्या के दोनों वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!