Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Jan, 2020 11:56 AM
यूपी में बदमाशों को न तो प्रशासन का डर रह गया है ना ही कानून का। ऐसे में बदमाश दिन-ब-दिन बेखौफ होते जा रहे हैं। बदमाशों ने...
फतेहपुरः यूपी में बदमाशों को न तो प्रशासन का डर रह गया है ना ही कानून का। ऐसे में बदमाश दिन-ब-दिन बेखौफ होते जा रहे हैं। बदमाशों ने सिग्नल ब्रेक कर रात 1 बजे के करीब ट्रेनों में लूटपाट कर यात्रियों का सामान लेकर चंपत हो गए।

बता दें कि जिले में 11 जनवरी की रात करीबन 1बजे के करीब बदमाशों ने सिग्नल ब्रेक कर हावड़ा दिल्ली रेलवे मार्ग पर 2309 पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ,2393 सम्पूर्ण क्रांति और 2406 भागलपुर गरीब रथ में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। कुरुस्तीकला और मलवा स्टेशन के बीच बदमाशों ने सिग्नल ब्रेक कर अप व डाउन से जा रही तीन ट्रेनों को रोककर यात्रियों के रखे सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी होते ही RPF व GRP पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
RPF इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि सिग्नल ब्रेक कर बदमाश ट्रेन में चढ़कर यात्रियों के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिए हैं।वहीँ RPF पुलिस ने ट्रैक व सिग्नल के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा स्थानीय RPF थाने में दर्ज किया है। सिग्नल फेल होने पर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया।
सबसे सुरक्षित मानी जाती है हावड़ा दिल्ली रेलवे मार्ग
सबसे बड़ी बात यह है की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली हावड़ा दिल्ली रेलवे मार्ग में रात को बदमाशों द्वारा सिग्नल में छेड़खानी करके तीन ट्रेनों को रोक लिया। मगर रेलवे प्रशासन सोता रह जाता है।