UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IPS अफसरों का हुआ तबादला

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2024 11:11 AM

up ips transfer major administrative reshuffle

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर इधर-उधर किया है...

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर इधर-उधर किया है। सरकार ने रविवार की रात को इन अफसरों का तबादला किया है। इनमें से कई अधिकारियों को नए महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुछ अफसरों को लंबे समय से साइड लाइन पर रहने के बाद अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।

इन अधिकारियों को किया इधर से उधर
2007 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। वह अमरेंद्र कुमार की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि बहराइच हिंसा के बाद यह फैसला लिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आकाश कुलहरी को हटाकर उन्हें लोक शिकायत भेजा गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस के स्थापना विभाग की जिम्मेदारी अब गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है। पहले यह जिम्मेदारी संजय सिंघल के पास थी, जो अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। जेएसओ एन रविंद्र को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) बनाया गया है। आईजी मेरठ निचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है।

PunjabKesari

वहीं, आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण का पद सौंपा गया है। डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। दिनेश कुमार पी को नोएडा पुलिस कमिशनरेट से डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र का पद सौंपा गया है। बबलू कुमार नोएडा पुलिस कमिशनरेट से ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम लखनऊ बनाए गए हैं। केशव कुमार चौधरी को आगरा पुलिस कमिशनरेट से झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।

इन अधिकारियों को भी दी नई जिम्मेदारी
योगी सरकार ने डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है। डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के प्रभारी अजय कुमार को अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नोएडा बनाया गया है। बता दें कि यह बड़े स्तर पर किए गए तबादले यूपी पुलिस के संगठन को और भी मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!