UP Crime News: देवरिया में करणी सेना के सदस्य की चाकू घोंपकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Nov, 2024 03:26 PM

up crime news karni sena member stabbed

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब हौली बलिया गांव का निवासी विशाल सिंह किसी काम से गांव से बाहर गया था। देवरिया-करहकोल मार्ग के पास अज्ञात व्यक्ति ने सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। विशाल को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि उसकी स्थिति में कोई सुधार न होने पर उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एहतियात के तौर पर इलाके में कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एहतियात के तौर पर कई थाने का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि विशाल सिंह करणी सेना का सदस्य था और कुछ दिनों पूर्व देवरिया के कोतवाली पुलिस थाने के रामनाथ देवरिया निवासी नेहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के लिए धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ेँः Mahakumbh 2025: संगम की स्वच्छता की पहरेदारी कर रहे 500 'गंगा प्रहरी', श्रद्धालुओं की भी करेंगे मदद
​​​​​​​उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही है। गंगा और यमुना का संगम सिर्फ दो नदियों का नहीं बल्कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का भी संगम है। हर साल देश और विदेश से आने वाले लाखों करोड़ों लोग यहां के स्वच्छ और निर्मल जल में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन परंपरा का निर्वहन करते हैं। तीर्थों के तीर्थ संगम के प्रति लोगों की यह आस्था यूं ही बनी रहे, इसके लिए 500 गंगा प्रहरी दिन रात दोनों नदियों की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने में जुटे हुए हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!