Edited By Ramkesh,Updated: 29 Sep, 2025 06:51 PM

उत्तर प्रदेश लगातार तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन कर देश का पहला राज्य बन गया है। रविवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2024) के तीसरे संस्करण का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद...
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश लगातार तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन कर देश का पहला राज्य बन गया है। रविवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2024) के तीसरे संस्करण का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने प्रदेश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
रूस रहा पार्टनर कंट्री, 30 प्रतिनिधियों ने दिखाई रुचि
इस बार रूस को पार्टनर कंट्री बनाया गया था। करीब 30 से अधिक रूसी प्रतिनिधियों ने निवेश में रुचि दिखाई और भारतीय उद्यमियों के साथ भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
2200 से अधिक स्टॉल, 80 देशों के खरीदार पहुंचे
ट्रेड शो में 2200 से अधिक स्टॉल लगाए गए। 80 देशों के करीब 500 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने भाग लिया और प्रदेश के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।
कारीगरों को मिली पहचान और ऑर्डर
यूपी सरकार की ODOP और MSME योजनाओं के तहत जुड़े कारीगरों को न सिर्फ ऑर्डर मिले बल्कि वैश्विक स्तर पर नई पहचान भी हासिल हुई। वहीं ‘खादी फॉर नेशन-खादी फॉर फैशन’ पहल ने खादी को आधुनिक बाजार में नई उड़ान दी।
24 हजार मीटिंग्स और 2400 एमओयू
ट्रेड शो के दौरान 24 हजार से अधिक बिजनेस मीटिंग्स हुईं और 2400 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके जरिए लगभग 11,200 करोड़ रुपए का कारोबार सुनिश्चित हुआ।
शिक्षा और उद्योग का जुड़ाव
शो में 26 शैक्षणिक संस्थानों ने उद्योगों के साथ करार किए। छात्रों ने भी उद्यमिता और कारोबार के नए अवसरों को नजदीक से देखा।
अगले संस्करण की तैयारी शुरू
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ समापन नहीं, बल्कि चौथे संस्करण की शुरुआत का संकेत है। उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले प्रदेश के सभी जिलों में यूपीआईटीएस का मेला लगाया जाएगा ताकि लोकल प्रोडक्ट घर-घर तक पहुंचे और उद्यमियों को बड़ा बाजार मिले।