UP: कुख्यात भूमाफिया यशपाल तोमर सहित 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी मुकदमों से हड़पता था गरीबों की जमीन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 May, 2022 06:16 PM

up case filed against 8 including infamous land mafia yashpal tomar

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के चिटैहरा गांव में दलितों और गरीबों के सरकारी पट्टे में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में दादरी के लेखपाल ने कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज...

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के चिटैहरा गांव में दलितों और गरीबों के सरकारी पट्टे में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में दादरी के लेखपाल ने कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार के मुताबिक, चिटैहरा गांव में दलितों और गरीबों को पट्टा देने में भारी घोटाला हुआ था। उन्होंने बताया कि यशपाल तोमर ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके गरीबों के पट्टे अपने नाम करवा लिए थे और करोड़ों की जमीन हड़प ली थी। कुमार के अनुसार, इस मामले की गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जांच करवाई गई, जिसमें घोटाला सामने आया।

उन्होंने बताया कि दादरी के लेखपाल शीतला प्रसाद ने शुक्रवार रात दादरी थाने में यशपाल तोमर, कृष्णपाल, मैकू, गिरीश वर्मा सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!