Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Mar, 2022 12:02 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम इलाके में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने भवन निर्माण सामग्री के एक कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम इलाके में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने भवन निर्माण सामग्री के एक कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नंद ग्राम थानाक्षेत्र के सिक रोड गांव में भवन निर्माण सामग्री का कारोबारी अमित कुमार अपने घर के बाहर सो रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। सूत्रों ने बताया कि कुमार को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना कारोबार से संबंधित रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डिंग खंगालनी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।