बेमौसम बारिश से 17 बीघा फसल बर्बाद, सदमे में किसान ने तोड़ा दम, घर में मचा कोहराम

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Nov, 2025 09:55 AM

unseasonal rains destroyed 17 acres of crops a farmer died of shock

बेमौसम बारिश से खेती बर्बाद होने और बेटी के विवाह की चिंता में उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में शुक्रवार को अनुसूचित वर्ग के एक किसान की हृदयाघात से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कबरई के भगत सिंह नगर निवासी किसान छोटे अहिरवार (48)...

महोबा: बेमौसम बारिश से खेती बर्बाद होने और बेटी के विवाह की चिंता में उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में शुक्रवार को अनुसूचित वर्ग के एक किसान की हृदयाघात से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कबरई के भगत सिंह नगर निवासी किसान छोटे अहिरवार (48) द्वारा अपने पट्टे की सात बीघा जमीन पर कृषि कार्य करके अपने परिवार का पेट पालता था।

17 बीघा फसल नष्ट
उन्होंने बताया इसके अलावा वह दूसरे अन्य लोगों की जमीन को बटाई पर लेकर भी खेती करता था। पिछले दो दिनों से मोंथा चक्रवात के चलते हो रही बारिश में अबकी उसकी करीब 17 बीघा में बोई गई फसल के पूर्ण रूप से नष्ट हो जाने के चलते लगे सदमे में आज उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिस पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्होंने बताया कि छोटे की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोग उसकी मौत का कारण फसल खराब होने और बेटी के विवाह की चिंता बता रहे है. किसान छोटे अहिरवार की पुत्री की शादी आगामी फरवरी माह में होनी तय थी।

ADM  बोले- जांच के बाद की जाएगी मदद
महोबा के उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडेय ने मामले में कहा कि किसान की बीमारी से मौत की खबर मिली है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद परिवार को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जायेगी।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!