UP में बेखौफ बदमाश: व्यवसायी की पत्नी को घायल कर लूटे 4.80 लाख

Edited By Umakant yadav,Updated: 20 Nov, 2020 12:35 PM

unscrupulous crooks in up 4 lakhs injured after injuring businessman s wife

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में एक व्यवसायी की पत्नी को घायल कर बदमाशों ने चार लाख 80 हजार रूपये लूट लिये।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में एक व्यवसायी की पत्नी को घायल कर बदमाशों ने चार लाख 80 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि फाजिलनगर कस्बे के कालेज रोड पर दीक्षा गारमेंट्स के नाम से दुकान चलाने वाले पवन अग्रवाल हाटा के भाजपा विधायक पवन केडिया के समधी हैं। कस्बे के परसौनी नहर मार्ग पर उनका मकान है।

पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि गुरूवार देर शाम एक युवक ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल (55) घर में गंभीर रूप से घायल पड़ी हैं। वह बेटे हिमांशु के साथ घर पहुंचे तो वहां कई जगह खून के धब्बे थे और पत्नी बेहोश पड़ी थीं। आनन-फानन में घायल अनीता को कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर कर दिया गया। अनीता के सिर में चोट लगी है। पत्नी को अस्पताल भेजने के बाद पवन दोबारा घर पहुंचे तो उनकी आलमारी खुली थी। आलमारी में रखे चार लाख अस्सी हजार रुपये गायब थे।

एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है। महिला के होश में आने पर ही घटना की वजह का पता चल सकेगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!