Unnao News: सरकारी आवास में लटका मिला पुलिस अधिकारी का शव, कुछ दिन पहले ही उन्नाव में की थी ड्यूटी ज्वॉइन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2023 02:43 PM

unnao news police officer commits suicide in unnao

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती रात गश्त से लौटने के बाद एसएचओ ने अपने सरकारी आवास पर पहुंच कर फांसी लगा ली। हमराही...

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती रात गश्त से लौटने के बाद एसएचओ ने अपने सरकारी आवास पर पहुंच कर फांसी लगा ली। हमराही सिपाहियों की मानें तो गश्त से लौटने के बाद उन्होंने 12 बजे वापस हमराहियों को आने के लिए कहा था। घटना रात लगभग 11 बजे के की बताई जा रही है। घटना की जानकारी तब हुई जब थाने का सिपाही सरकारी आवास पहुंचा और अंदर से आवाज न मिलने पर अन्य स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब देखा गया तो वह फंदे से लटकते दिखाई दिए। आनन फानन उन्हें उतारकर सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएचओ के फांसी लगाने और मौत होने की सूचना मिलते ही एसपी एएसपी के साथ सीओ सिटी और सीओ सफीपुर भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा दिया गया। वर्ष 2012 बैच के आश्रित कोटे से दारोगा पद पर भर्ती हुए अशोक कुमार वर्मा मूलत: अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। इसी जुलाई में उनका तबादला लखनऊ रेंज के खीरी से उन्नाव हुआ था जिसके बाद बीती 5 जुलाई को उन्हें सफीपुर कोतवाली प्रभारी पद की कमान सौंपी गई थी।

PunjabKesari

घटना को पारिवारिक कलह मान रहे पुलिस अधिकारी
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि एसएचओ सफीपुर रात लगभग 11 बजे गश्त करके लौटे थे और 12 बजे दुबारा हमराहियों को बुलाया था। इसी बीच इनके परिवार से किसी का फोन आया था, जिससे लग रहा है उसी तनाव में इनके द्वारा सुसाइड कर लिया गया है। कारणों की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची थी। जहां जांच के दौरान एसएचओ का मोबाइल जांच के लिए जब्त किया गया है। फोन पर अंतिम कॉल डिटेल उनके द्वारा पत्नी से बात करने की मिली है। पुलिस अधिकारी चर्चा में घटना को पारिवारिक कलह मान रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!