Mathura News: बहन की सगाई में जा रहे भाइयों का सफर बन गया मौत का सफर, रजवाहे में मिली तीनों की लाशें

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 01:27 PM

mathura news three brothers died while going to their sister s engagement

Mathura News: मथुरा जिले के गोवर्धन इलाके में शुक्रवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बाईपास की एक सुनसान पट्टी पर अचानक चीख-पुकार मच गई, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जब लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक बाइक रजवाहे (नहर जैसी...

Mathura News: मथुरा जिले के गोवर्धन इलाके में शुक्रवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बाईपास की एक सुनसान पट्टी पर अचानक चीख-पुकार मच गई, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जब लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक बाइक रजवाहे (नहर जैसी पानी की धारा) में उलटी पड़ी है और उसके पास 3 युवक पानी में डूबे हुए हैं। यह नजारा देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन बचाव कार्य के दौरान तीनों की मौत हो चुकी थी।

सगाई में शामिल होने जा रहे थे तीनों युवक
स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, तीनों युवक अपनी चचेरी बहन की लगुन-सगाई में शामिल होने के लिए घर से बाइक पर निकले थे। परिवार में उत्सव का माहौल था, रिश्तेदार जुटे थे और घर में खुशियां थीं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि सगाई में जाने के लिए निकले ये 3 युवक वापस लाशों के रूप में लौटेंगे। माना जा रहा है कि बाईपास के पास मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ते ही बाइक सीधे रजवाहे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक जिस तरह पानी में मिली, उससे साफ था कि युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और पानी में डूबकर तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने निकाले शव, भीड़ उमड़ी
हादसे की खबर मिलते ही गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची। जवानों ने रजवाहे में उतरकर तीनों को बाहर निकाला, जिसमें काफी मेहनत करनी पड़ी। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। परिजन जैसे ही वहां पहुंचे, उनके रोने-बिलखने से माहौल और भी भावुक हो गया। सीओ गोवर्धन अनिल कुमार ने बताया कि युवक सगाई में जा रहे थे और तेज रफ्तार में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खुशियों में मातम छा गया
जिस घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं, वहां अचानक मातम पसर गया। महिलाएं गीत गा रही थीं, लोग सजावट में लगे थे, लेकिन तीन मौतों की खबर आते ही पूरा माहौल गम में बदल गया। परिवार वालों ने बताया कि युवक खुशी-खुशी निकले थे। रास्ते में फोन कर बताया था कि “बस पहुँचने वाले हैं।” लेकिन थोड़ी ही देर में हादसे की खबर ने परिवार की दुनिया उजाड़ दी।

गांव वालों ने बताया—यह मोड़ बेहद खतरनाक है
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाईपास का यह हिस्सा काफी खतरनाक मोड़ वाला है और पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं। सड़क के किनारे रजवाहा होने के कारण ज़रा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे रात में हादसे की संभावना बढ़ जाती है। गांव वालों ने प्रशासन से इस जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और लाइट लगाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!