Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Aug, 2024 03:42 PM
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ताजमहल के अंदर दो युवाकों ने गंगाजल चढ़ाया है। दोनों युवक आज यानी शनिवार को ताजमहल में पहुंचे...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ताजमहल के अंदर दो युवाकों ने गंगाजल चढ़ाया है। दोनों युवक आज यानी शनिवार को ताजमहल में पहुंचे और मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, आगरा स्थित ताजमहल में दो युवकों ने सावन के महीने में मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दावा किया है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है। गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि ताजमहल घूमने आए दो युवकों द्वारा बोतल से ताजमहल के अन्दर जल गिराया गया। ये करतूत देखकर सीआईएसएफ द्वारा युवकों को हिरासत में लिया गया। मामले में थाना ताजगंज में दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ताजमहल नहीं ये तेजा महालय हैः हिंदू महासभा प्रवक्ता
वहीं, इस पूरे मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महासभा के दो बब्बर शेर विनेश चौधरी और श्याम ने तेजा महालय में गंगाजल चढ़ाया है। ये हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। ताजमहल नहीं ये तेजा महालय है, जहां आगे भी कांवड़ ले जाकर गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः 'यूपी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई उचित...' अयोध्या गैंगरेप मामले में की गई कार्रवाई पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी बुलडोजर की कार्रवाई की गई। सरकार के इस फैसले पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को उचित बताया है।