Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Aug, 2024 03:06 PM
Mayawati News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी बुलडोजर की कार्रवाई की गई...
Mayawati News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी बुलडोजर की कार्रवाई की गई। सरकार के इस फैसले पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को उचित बताया है।
मायावती ने किया ट्वीट
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा, ''यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।''
अयोध्या व लखनऊ की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वालीः मायावती
एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा, ''साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।''
सपा नेता पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। भारी पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ बेकरी पर पहुंची है। कार्रवाई करते हुए बेकरी को गिराया गया। आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा है। इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। बेकरी पर फूड विभाग ने छापा मारा और दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया। बेकरी को सील कर दिया गया है। दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया। यह कार्रवाई सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने की। बेकरी का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।