Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Jan, 2025 03:59 PM
नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने असंभव को संभव कर दिखाया है। एक घंटे के रास्ते की दूरी को सिर्फ 25 मिनट में तय करके एक मरीज की जान बचाई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की इस तत्परता की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि यह वाक्या तीन दिन पहले का है। जोकि अब...
नोएडा: नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने असंभव को संभव कर दिखाया है। एक घंटे के रास्ते की दूरी को सिर्फ 25 मिनट में तय करके एक मरीज की जान बचाई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की इस तत्परता की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि यह वाक्या तीन दिन पहले का है। जोकि अब प्रकाश में आया है।
मरीज के परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस से लगाई थी गुहार
दअरसल, यथार्थ अस्पताल में भर्ती एक मरीज को अर्जेंट में किडनी चाहिए थी। डोनर को फरीदाबाद के अस्पताल से आने में 1 घंटे का समय लग जाता। देरी के चलते मरीज की जान को खतरा हो सकता था। मरीज के घबराए परिजनों और यथार्थ हॉस्पिटल ने नोएडा पुलिस से मदद मांगी। मरीज के परिजनों ने उनसे अपील करते हुए कहा कि कहा कि किसी तरह किडनी एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचवा दें।
पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाई मरीज की जान
फिर क्या था, नोएडा पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता का परिचय देते हुए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। पुलिस ने एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट करते हुए बिना किसी बाधा के फरीदाबाद से नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल मात्र 25 मिनट में पहुंचाया गया। जिसके बाद मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ और उसकी जान बच गई। यथार्थ हॉस्पिटल और मरीज के परिजनों ने नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।