UP में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के कम हुए दाम, 171 रुपए हुआ सस्ता...जानें अब कितना होगा रेट

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 May, 2023 12:41 PM

today the price of commercial gas

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों को कम कर सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम हुए है और कमर्शियल सिलेंडर...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों को कम कर सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम हुए है और कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 171.50 पैसे सस्ता हो गया है। जिससे लोगों को राहत मिली है। लेकिन, घरेलू उपभोक्ता को इसका कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि, आज यूपी समेत कई राज्यों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए है। दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें मुख्य रूप से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और ये कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय की जाती है। हर महीने इनकी कीमतों में बदलाव होता रहता है। कच्चे तेल में बढ़ोतरी होती है तो एलपीजी की दरों में भी बढ़ोतरी होती है और जब कच्चे ईंधन की कीमतों में कमी आती है तो उसका असर भी एलपीजी पर पड़ता है। एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ते और कम होते रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः आजम खान बोले- किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है, हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं...

PunjabKesari

आज यानी एक मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम अपडेट हो गए है। इसमें 171.50 पैसे की कटौती की गई है। पिछले महीने यानी अप्रैल को भी कमर्शियल सिलेंडर का रेट 92 रुपये कम हुआ था। एक मार्च 2023 को भी गैस सिलेंडर की कीमत 2222 रुपये थी। अब इसकी कीमत 1793.41 पैसे हो गई है। वहीं, प्रदेश में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो लखनऊ में आज एलपीजी सिलेंडर 1140 रुपए, आगरा में 1115.5, बरेली में 1121, गाजियाबाद में 1100, गोरखपुर में 1165 रुपए, कानपुर में 1118 रुपए, मुजफ्फरनगर में 1109 रुपए और वाराणसी में 1166 रुपए की कीमत में मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!