Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jul, 2025 12:52 AM

हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के चांद थोक में एक कलयुगी पुत्र ने नशे के लिए रुपये नहीं देने पर मां को बेरहमी के साथ पीटा और कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया। विवाहिता पुत्री की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को पकड़कर कमरे का ताला...
Hamirpur News, (रवींद्र सिंह): हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के चांद थोक में एक कलयुगी पुत्र ने नशे के लिए रुपये नहीं देने पर मां को बेरहमी के साथ पीटा और कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया। विवाहिता पुत्री की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को पकड़कर कमरे का ताला खुलवाकर मां को बाहर कराया। पुत्र पुलिस हिरासत में थाने में बैठा है।
कस्बे के चांद थोक निवासी स्व. रामसजीवन पांडे की विधवा जय देवी को शनिवार की रात इकलौते पुत्र आशीष पांडे ने नशे के लिए रुपये नहीं देने पर जमकर मारा पीटा और कमरे में बंद करके बाहर से ताला डाल दिया। मां ने इसकी जानकारी विवाहिता पुत्री को दी। पुत्री ने घटना से डायल 112 को अवगत कराया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को पकड़कर कमरे में बंधक बनी मां को बाहर कराया। पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर गई। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।