Edited By Imran,Updated: 05 Aug, 2025 06:00 PM

उत्तर प्रदेश में मॉनसून के कहर से लगभग 21 जिले प्रभावित हैं। इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। यूपी सरकार बाढ़ को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के कहर से लगभग 21 जिले प्रभावित हैं। इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। यूपी सरकार बाढ़ को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कल यानी 6 अगस्त के लिए बिजनौर और ज्योतिबा फुले नगर (अमरोहा) के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में आकस्मिक बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, बिजनौर और बरेली समेत 6 जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है। लोगों को खास सावधानी बरतने और निचले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।
6 अगस्त के लिए मौसम विभाग के प्रमुख अलर्ट
6 अगस्त के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 6 अगस्त के लिए जो चेतावनी जारी की है, उसके अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके में भारी वर्षा होने की संभावना है।
भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट):|
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी वर्षा (येलो अलर्ट):
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ एवं आसपास के इलाके में येलो अर्लट जारी किया गया है।