दीपावली पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर आने जाने वाले की हो रही चेकिंग

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Oct, 2024 09:47 AM

tight security arrangements on india nepal

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने बुधवार को कहा है कि दीपावली के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है सीमा से आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों पर नजर रखी जा रही है...

 

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने बुधवार को कहा है कि दीपावली के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है सीमा से आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों पर नजर रखी जा रही है तथा सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय मोड़ में है। श्री भारद्वाज ने बताया कि बस्ती परिक्षेत्र का सिद्धार्थनगर जिला पड़ोसी देश नेपाल सीमा से सटा हुआ है। खुली सीमा होने के कारण वहां पर 24 घंटे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान चौकसी बरत रहे है, हर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

सभी रास्तों पर पुलिस बल कर रहा निगरानी
दीपावली के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सीमावर्ती गांवों में पुलिस निगरानी कर रही है तथा अवैध ढंग से पटाखा बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। सीमा की तरफ जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध पाये जाने वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ किया जा रहा है तथा दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। ग्राम सुरक्षा समितियां भी पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि इटावा, शोहरतगढ़, ढेबरूआ मार्गो पर चेकिंग बढ़ा दी गयी है। सीमा से सटे पटाखा व्यवसायियों को पटाखा भण्डारण को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती सभी गांवों में हल्का सिपाही तथा हल्का दरोगा अलर्ट मोड पर है, सीमा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल निगरानी कर रही है। ढेबरूआ-बढ़नी मार्ग पर लगे सीसी टीवी कैमरे सक्रिय मोड में है।

दीपावली का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
अयोध्या में कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जाने वाले सभी बड़े वाहनों का रूट डार्यवजन कराया गया है। बस्ती जनपद अयोध्या का प्रवेश द्वार है, जहां पर विशेष सुरक्षा के लिए पुलिस टीम लगायी गई है। परिक्षेत्र के तीनों जनपदों को समस्त पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कड़ी चेतावनी दिया गया है। भारद्वाज ने दीपावली की पूर्व संध्या पर परिक्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगलकामना किया है तथा लोगों से दीपावली का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!