UP News: एक पोखरे के पास मिले तीन कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

Edited By Imran,Updated: 28 Jul, 2024 04:36 PM

three skeletons found near a pond

शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक पोखरे के पास तीन कंकाल मिले। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार मऊ के ताजोपुर गांव में एक पोखरे के पास ग्रामीणों ने कुछ अस्थियों को देखकर पुलिस को सूचित किया।

मऊ: शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक पोखरे के पास तीन कंकाल मिले। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार मऊ के ताजोपुर गांव में एक पोखरे के पास ग्रामीणों ने कुछ अस्थियों को देखकर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने जमीन में गड़े तीन नर कंकाल होने का दावा किया। इस बीच मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मऊ शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि ताजोपुर गांव के एक तालाब के पास ग्रामीणों द्वारा जमीन में गड़े कथित नर कंकाल की सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और कंकाल को निकाला जा रहा है। सीओ ने कहा कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!