वीडियो लीक मामले तीन कर्मचारी बर्खास्त, अखिलेश बोले- “क्या भाजपा अब सीसीटीवी कैमरे भी हटा देगी ...

Edited By Ramkesh,Updated: 28 May, 2025 12:30 PM

three employees sacked in video leak case akhilesh said

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता से जुड़े अश्लील वीडियो लीक मामले में, क्लिप को सार्वजनिक करने वालों को कथित तौर पर दंडित करने को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। सपा...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता से जुड़े अश्लील वीडियो लीक मामले में, क्लिप को सार्वजनिक करने वालों को कथित तौर पर दंडित करने को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष ने भाजपा नेता मनोहर धाकड़ से जुड़े एक विवादास्पद वीडियो क्लिप को कथित रूप से लीक करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने की खबरों पर ‘एक्स' पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उसके कदाचार को उजागर करने वालों को निशाना बना रही है। यादव ने कहा, “दरअसल भाजपाई ऐसी कार्रवाई करके उन लोगों को धमकाना चाहते हैं जो उनके कुकृत्यों का भंडाफोड़ कर रहे हैं। भाजपा के कट्टर से कट्टर समर्थक भी इसके लिए बेहद-बेहद शर्मिंदा होंगे। भाजपाइयों के कांड जैसे-जैसे खुलते जा रहे हैं उनके समर्थकों के सिर वैसे-वैसे झुकते जा रहे हैं।" सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सवाल किया, “क्या भाजपा अब सीसीटीवी कैमरे भी हटा देगी, जो उसे उजागर करते रहते हैं?”

गौरतलब है  मंदसौर जिले के ग्राम बनी निवासी जिपं सदस्य के पति भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का मुंबई-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वे पर एक महिला के साथ यौन संबंध बनाते हुए नजर आ रहे है, पूरा मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।  इसमें एक महिला बिना कपड़ों के उनके साथ दिख रही है। मनोज कुमार सिंह, डीआईजी, रतलाम रेंज इंटरनेट मी‍डिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच करने पर यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के भानपुरा थाना क्षेत्र में बना हुआ है। वीडियो के संबंध में भानपुरा थाने पर पर भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 296,285,3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। हालांकि बीजेपी नेता इसे लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो मेरा नहीं है न ही यह मेरी गाड़ी है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!