एक साथ 3 दोस्तों की उठी अर्थी, गंगा में नहाते समय डूबने से मौत, घाट से लेकर घर तक मचा कोहराम; शव मिले तो परिजनों के सूखे आंसू

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Sep, 2025 12:06 PM

three children died by drowning while bathing in the river ganga

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर में शनिवार को गंगा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर में शनिवार को गंगा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। एसीपी (धूमनगंज) अजेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई। देर शाम तक तीनों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए। 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (15), मनीष (13) और शौर्य पाल (14) के रूप में की गई है जो धूमनगंज थाना अंतर्गत मुंडेरा इलाके के रहने वाले थे। एक साथ तीन दोस्तों की मौत से घाट से घर तक कोहराम मच गया। पड़ोसी भी गम में डूब गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे। किशोरों की मां, उनके पिता और परिवार के बाकी सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!