चोरी करने आए चोर निकले आर्टिस्ट! ताला तोड़ा, सामान उड़ाया और फिर ब्लैकबोर्ड पर 'बेटी बचाओ' कार्टून बनाकर सबको चौंका दिया!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Oct, 2025 10:23 AM

thieves who went to school to steal in kanpur turned out to be artists

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के भीतरगांव क्षेत्र के मनियारपुर गांव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। जहां चोरों ने केवल सामान चुराने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि स्कूल की दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर चॉक से...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के भीतरगांव क्षेत्र के मनियारपुर गांव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। जहां चोरों ने केवल सामान चुराने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि स्कूल की दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर चॉक से कार्टून बनाकर अपनी कला भी दिखा दी। यह कार्टून बिल्कुल उसी तरह के थे जैसे स्कूल में पहले से बने हुए थे — खासकर 'बेटी बचाओ' थीम पर बना एक चित्र, जिसे चोरों ने हूबहू नकल करते हुए दोबारा ब्लैकबोर्ड और दीवार पर बना दिया।

चोरी की घटना कब और कैसे हुई?
घटना दशहरे की छुट्टियों के दौरान की है। उस दिन स्कूल बंद था। छुट्टी का फायदा उठाकर चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर चोरी की।

क्या-क्या चुराया गया?
- साउंड सर्विस की बैटरी
- मोबाइल चार्जर और अन्य सामान
- चोरी के बाद चोरों ने मौका मिलने पर ब्लैकबोर्ड और दीवारों पर कार्टून बना दिए।

'बेटी बचाओ' का संदेश भी छोड़ा
स्कूल में पहले से एक ‘बेटी बचाओ’ से जुड़ा कार्टून बना था, उसी को देखकर चोर ने उसी की कॉपी बनाकर एक और कार्टून बना दिया। कार्टून के पास चॉक से लिखा था — "बेटी बचाओ"। यह देखकर स्कूल प्रशासन और पुलिस दोनों हैरान रह गए।

क्या कह रहा है स्कूल प्रशासन?
स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजन मिश्रा ने बताया कि दशहरे की छुट्टी थी, उसी दौरान स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिया। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने चोरी के बाद स्कूल में कार्टून भी बनाए।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?
घाटमपुर के एसीपी कृष्णकांत यादव ने कहा कि चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फोरेंसिक और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर जो चित्र बनाए गए हैं, वो स्कूल में पहले से बने चित्रों की हूबहू कॉपी हैं। पुलिस को शक है कि यह कोई स्थानीय युवक हो सकता है। संभवतः स्कूल का पूर्व छात्र भी हो सकता है जिसने पहले से कार्टून देख रखे हों और आर्ट का शौक रखता हो।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!