Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Aug, 2024 10:06 AM
UP News: समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या गैंगरेप मामले में एक बयान दर्ज किया है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने आरोपी सपा नेता पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए...
UP News: समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या गैंगरेप मामले में एक बयान दर्ज किया है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने आरोपी सपा नेता पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि रेप कांड से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। आरोपी और पीड़िता दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाए। शिवपाल ने भाजपा नेताओं के भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।
भाजपा ऐसी और घटनाएं करवा सकती हैः शिवपाल
इस मामले पर बयान देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के उन नेताओं को भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए जो मामले को तूल दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब उपचुनाव होने वाले है, इसी वजह से इस मामले को तूल दिया जा रहा है। भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे दिला सकते हैं। इसलिए उनका भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले तो मैं इस घटना की निंदा करता हूं… हमारे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने कहा है कि नार्को टेस्ट होना चाहिए…भारतीय जनता पार्टी के जितने भी लोग राजनीति कर रहे हैं, उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए…वे समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि वे अयोध्या में हार गए…जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, मैं अपने समाजवादी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सतर्क रहें। भाजपा ऐसी और घटनाएं करवा सकती है…भारतीय जनता पार्टी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं है।'
आरोपी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई
बता दें कि अयोध्या में नाबालिग बालिका से गैंग रेप के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भदरसा टाउन एरिया में इस घटना को अंजाम दिया गया। जहां थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज के निलम्बन के बाद अब सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर चला करके ध्वस्त किया गया है। आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा है। इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन में आने के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी की बेकरी पर आज सहायक खाद आयुक्त ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। बेकरी को सील किये जाने के बाद उसके भीतर मौजूद सभी सामान को बाहर निकलवाया गया। यह बेकरी काफी बड़े भूखण्ड पर कब्जा करके बनवाई गयी है।