विधायक के परिवार को धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, सर्विलांस की मदद से आरोपी की हुई गिरफ्तारी

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Sep, 2024 01:50 PM

the person who threatened the mla s family was caught by the police

उत्तर प्रदेश में मथुरा की कोतवाली पुलिस ने विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने वाले एवं उनकी जीभ काटकर लाने पर एक लाख का इनाम घोषित करने वाले शातिर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली...

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा की कोतवाली पुलिस ने विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने वाले एवं उनकी जीभ काटकर लाने पर एक लाख का इनाम घोषित करने वाले शातिर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी इन्सपेक्टर उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 20 वर्षीय विकास कुमार निवासी ग्राम राम नगर कुकरौछी थाना रौनापार जिला आजमगढ़ को सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने 24 एवं 25 अगस्त को भाजपा विधायक एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी तथा यह भी घोषणा की थी कि जो कोई विधायक की जीभ काटकर लाएगा उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि '' धमकी देने का कारण एक टीवी डिबेट में मायावती के खिलाफ उनके द्वारा एक बयान का देना था।

 मैने मायावती के खिलाफ बयान तब दिया था जब डिबेट में एक वक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग किया था। '' इसके बाद कोतवाली मथुरा में उनकी तहरीर पर अधिनियम बीएनएस2023 धारा 352 , 351(4 ) एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन ) अधिनियम 2000 धारा 67के अन्तर्गत 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!