Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Jul, 2025 07:07 PM

भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें ट्रेनों, स्टेशनों और प्लेटफार्म पर लगातार गश्त लगा रही हैं .....
प्रयागराज : भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें ट्रेनों, स्टेशनों और प्लेटफार्म पर लगातार गश्त लगा रही हैं। प्रयागराज डिवीजन के स्टेशन पर भी जीआरपी की गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर घूम रहे एक युवक पर जवानों को शक हुआ। उसके पैरों में पुरानी घिसी चप्पलें थीं और हाथों में ऐसी चीज जिसे देख जीआरपी के जवान उसकी ओर बढ़े। जवान उसे रोकने ही जा रहे थे कि उससे पहले वह बोल पड़ा, जिससे शक और पुख्ता हो गया। जांच में पूरा मामला सामने आ गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया।
प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म -1 पर हावड़ा एंड साइडिंग लाइन पर एक यात्री के पहनावे-ओढ़ावे से वो अति सामान्य लग रहा था, लेकिन उसके हाथों पर दो महंगे मोाबाइल थे। जिसे वो बार-बार देख रहा था। यात्री की इस हरकत को देख जीआरपी जवान भागकर उसके पास गए और पूछना चाहा, लेकिन जवान कुछ पूछ पाते उससे पहले ही वह बोल पड़ा कि साहब ये मोबाइल मुझे पड़े हुए मिले हैं। मैं तो इनके मालिक को फोन कर वापस करने के लिए नंबर ढूंढ रहा था। इस वजह से जीआरपी जवानों का शक गहरा गया। उन्होंने फौरान उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो वो जीआरपी को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में सख्ती बरतने पर उसने सच उगल दिया।
पूछताछ में शख्स ने अपना नाम अतुल बताया। अतुल एक शातिर मोबाइल चोर है, जो ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान चुराता था। उसने बताया कि उसके पास सारे मोबाइल चोरी के हैं। जिनकी कीमत करीब 47 हजार रुपये है। वह मोबाइल बेचने के लिए स्टेशन पर आया था।