मुंह पर मुक्के मारे, फिर नाली में गिराया और गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया हैवान पति; पत्नी ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2025 12:35 PM

the husband punched her in the face

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक हैवान पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक हैवान पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। दरिंदे ने अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। उसने पहले उसके मुंह पर मुक्के मारे और फिर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

क्यों दिया वारदात को अंजाम 
जानकारी के मुताबिक, आगरा के सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैंट स्थित अटल चाैक के पास का ये मामला है। यहां पर सड़क किनारे झोपड़ी डालकर एक मजदूर और उसकी पत्नी रह रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी का पत्नी से शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी के मुंह पर मुक्के मारकर उसे नाली में गिरा दिया। जब वो नाली में गिरी तो पति उसके गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

लोगों ने दी पुलिस को सूचना
लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का गुड्डू चाैधरी काफी समय से कैंट स्टेशन स्थित अटल चाैक के पास रह रहा था। वह मजदूरी करता है। उसके साथ पत्नी ललिता (30) और पांच साल का बेटा भी रह रहे थे। ललिता भी सामान बेचकर खर्च चलाती थी। उन्होंने खाली जगह में अपनी झोपड़ी लगा रखी थी। रात तकरीबन 9:30 बजे गुड्डू शराब पीकर आया था। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और गुड्डू ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!