तेज रफ्तार का कहर: एक ही परिवार के दो लोगों को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Nov, 2024 12:58 PM

the havoc of high speed two people of the same family

जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में स्थित सड़क किनारे चाय की दुकान के सामने उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जिस समय सुबह-सुबह चाय की दुकान के बाहर चाय पी रहे जो लोगों को एक मारुती ईको कार ने रौंद दिया। हादसा होते ही तमाम राहगीरों की भीड़ मौके...

मैनपुरी (आफाक अली खान): जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में स्थित सड़क किनारे चाय की दुकान के सामने उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जिस समय सुबह-सुबह चाय की दुकान के बाहर चाय पी रहे जो लोगों को एक मारुती ईको कार ने रौंद दिया। हादसा होते ही तमाम राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मची गई,परिवारों में दो आकस्मिक मौतों से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला पर दिखाना निवासी कश्मीर सिंह यादव(52) और गांव कुमरूआ निवासी थाना औछा निवासी प्रेम सिंह यादव (31) सीएचसी कुरावली के पास स्थित दुकान पर बाहर खड़े होकर चाय पी रहे थे, इस दौरान औछा की तरफ से आई मारुति की तेज रफ्तार ईको कार के चालक ने कार से नियंत्रित होते हुए चाय पी रहे दोनों लोगों को रौंद दिया, हादसे में दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई जिसने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही चीख पुकार मची हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!