UP में चरम पर SP नेताओं की दबंगई! गिरेबान पकड़ 20 सेकेंड तक व्यापारी पर बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, फिर लात-घूंसों से पीटा, मारते-मारते नाली में गिराया

Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Jul, 2025 05:20 PM

the bullying of sp leaders is at its peak in up

उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं की थप्पड़बाजी सामने आई है। सपा कार्यालय के बाहर एक व्यापारी को पार्टी पदाधिकारियों ने सरेआम पीट दिया.......

बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं की थप्पड़बाजी सामने आई है। सपा कार्यालय के बाहर एक व्यापारी को पार्टी पदाधिकारियों ने सरेआम पीट दिया। सड़क से स्कूटर हटाने के विवाद के दौरान की यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया।

डर के साए में हूं - व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता 
व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता बोले- डर के साए में हूं। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर की है। पास में रहने वाले कंप्यूटर व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता का आरोप है कि समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा और पार्टी के उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटा। दोनों ने मारते-मारते उन्हें नाली में गिरा दिया। व्यापारी का कहना है कि मारपीट की यह घटना सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की मौजूदगी में हुई, लेकिन उन्होंने बीच-बचाव करने की बजाए चुप्पी साधे रखी।



गिरेबान पकड़ मारे थप्पड़, फिर लात-घूंसों से पीटा 
व्यापारी श्याम कृष्ण गुप्ता का घर सपा कार्यालय के पास ही है। उन्होंने अपने घर के बाहर स्कूटर खड़ा किया था। इसी दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप को किसी मीटिंग में जाना था। उन्होंने जब गाड़ी निकलवाने के लिए ड्राइवर से कहा, तो स्कूटर रास्ते में खड़ा था। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर मामला इतना बढ़ा कि सपा नेताओं ने व्यापारी का गिरेबान पकड़कर थप्पड़ मारे और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

20 सेकेंड तक व्यापारी पर बरसाए थप्पड़ 
व्यापारी का कहना है कि मारपीट के दौरान वह नीचे गिर गए। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया। हालांकि, व्यापारी की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटर को लेकर पहले सपा नेता व्यापारी से बहस करते हैं, फिर अचानक हमला कर देते हैं। जिसमें करीब 20 सेकेंड तक व्यापारी पर थप्पड़ बरसाते दिखाई पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!