पहलगाम में आतंकी हमला राष्ट्रीय आपदा: प्रमोद तिवारी बोले- क्या PM गृहमंत्री को बर्खास्त कर 56 इंच का सीना दिखा पाएंगे ?

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Apr, 2025 03:33 PM

terrorist attack in pahalgam is a national disaster pramod tiwari said

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस सांसद उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने कश्मीर पहलगाम बैसरन में हमले पर केन्द्र सरकार पर हमला बोला और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग की।

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस सांसद उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने कश्मीर पहलगाम बैसरन में हमले पर केन्द्र सरकार पर हमला बोला और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग की।

20 मिनट तक खूनी खेल खेलते रहे आतंकवादी...
तिवारी ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री गृह मंत्री को बर्खास्त कर 56 इंच का सीना दिखा पाएंगे, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को कायराना हमला बताते हुए उसकी निंदा की और कहा कि यह हमारे देश की अखंडता और सार्वभौमिकता का मामला है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भारत सरकार को निर्णायक कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी 20 मिनट तक खूनी खेल खेलते रहे और सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं था। भारत किसी भी कीमत पर देश पर हुए इस हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता।

सुरक्षा के नाम पर एक भी सीआरपीएफ का जवान क्यों नहीं तैनात था ?
हमले पर सवाल उठाते हुए प्रमोद ने कहा कि वहां कई दिनों से पर्यटकों का हजारों की संख्या में पहुंचना जारी रहा। पर्यटक अर्थव्यवस्था की जान हैं। ऐसे में वहां पर सुरक्षा के नाम पर एक भी सीआरपीएफ का जवान क्यों नहीं तैनात था। उन्होंने कहा कि इन्टेलीजेंस की भयंकर चूक हुई है। यह राष्ट्रीय आपदा है, गृहमंत्री अमित शाह ने भी चूक की बात स्वीकार की है। ऐसे में गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!