धर्म के नाम पर अराजकता फैलाना स्वीकार्य नहीं, दोषियों पर होगी कार्रवाई-  बरेली घटना पर बोलीं अपर्णा

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Sep, 2025 07:31 PM

spreading anarchy in the name of religion is not acceptable

उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार की अराजकता स्वीकार्य नहीं है। अयोध्या में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित बालिका खो-खो नेशनल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए...

अयोध्या: उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार की अराजकता स्वीकार्य नहीं है। अयोध्या में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित बालिका खो-खो नेशनल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की पूरी स्वतंत्रता है। लेकिन यदि धर्म के नाम पर अशांति या अपराध फैलाने की कोशिश होगी, तो उसे अपराध मानकर सख्त कार्रवाई होगी।

बरेली प्रकरण पर अपर्णा यादव ने कहा कि समाज में बुराई फैलाने वालों पर कठोर कदम उठाना सरकार का सही निर्णय है। प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि दोनों धर्मों के लोगों को अपने-अपने ढंग से पूजा-पाठ की छूट है। उन्होंने चेताया कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करती है। अवध इंटरनेशनल स्कूल में खिलाड़यिों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास से खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

खेल मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है ताकि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विधायक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की भी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं रूदौली विधायक रामचंद्र यादव से सकिर्ट हाउस में चर्चा की।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!