सपा नेता ने UP के डिप्टी CM को गिफ्ट में दिया नीला ड्रम, दीपक रंजन बोले- यह बहुत काम का है ; फिर जो हुआ......

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Apr, 2025 05:30 PM

sp leader gave a gift to up deputy cm brajesh pathak

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, भरे मंच पर सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, भरे मंच पर सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम भेंट किया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। 

मेरठ हत्याकांड से जोड़ा जा रहा गिफ्ट
गौरतलब है कि मार्च महीने में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को हिला कर रख दिया। इस हत्याकांड में आरोपियों द्वारा नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम का इस्तेमाल किया गया था। हत्यारोपियों ने सौरभ के शव के टुकड़े कर ड्रम में ही सीमेंट का घोल डालकर 'दफना' दिया था। अब 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान सपा नेता द्वारा ब्रजेश पाठक को दिए गए इस नीले ड्रम को मेरठ में हुए इस कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सपा के दीपक रंजन ने इसे केवल हास्य-व्यंग्य के संदर्भ में दी गई वस्तु बताया है। 

कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम ने 'एक्स' पर क्या लिखा ? 
इस कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि 'लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया। 

कार्यक्रम में ये गणमान्यजन रहे मौजूद 
बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), दिनेश प्रताप सिंह, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, प्रसिद हास्य कवि एवं संस्थापक लंतरानी सर्वेश अस्थाना, कवि अरुण जेमिनी आदि गणमान्यजन शामिल हुए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!