पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाडियां निरस्त: कई के मार्ग में किया परिवर्तित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jun, 2024 06:53 PM

some trains of northeast railway cancelled routes of many changed

रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए हेतु गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शाटर् एवं मार्ग परिवर्तन करने...

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए हेतु गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शाटर् एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी एक जुलाई से चार जुलाई तक चलने वाली आयोध्या कैंट -मनकापुर मेमू गाड़ी,04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू गाड़ी, 04259 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी , 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी , 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी ,04258 अयोध्या धाम जं.-मनकापुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी पा्रकार एक से तीन जुलाई तक गाडी संख्या 14233 प्रयागराज संगम.-मनकापुर एक्सप्रेस,मनकापुर से 02 से 04 जुलाई तक चलने वाली 14233 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस तथा गोमतीनगर से 05 जुलाई को चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  बरौनी से 30 जून, 01 से 03 जुलाई तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, करनैल गंज, बुढ़वल स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

आनन्द विहार टर्मिनस से 30 जून को चलने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 30 जून एवं 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा। अमृतसर से 30 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मैरवा, सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!