भारत-नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिक्री के लिए जा रहा था नेपाल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Oct, 2023 03:13 AM

smuggler arrested with smack on india nepal border was going to nepal for sale

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। वह ननापरा से स्मैक लेकर बिक्री के लिए नेपाल जा रहा था।

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। वह ननापरा से स्मैक लेकर बिक्री के लिए नेपाल जा रहा था।

इस्लाम के पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को एसएसबी के जवान व पुलिस की संयुक्त टीम सीमा पर पेट्रोलिंग अभियान चला रहे थे। टीम आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। सीमा पर पिलर संख्या 651/02 के पास भारत से नेपाल जा रहे युवक को रोका गया तो उसके हावभाव बदलने लगे। इस पर उसकी तलाशी अभियान चलाई गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रामपुर जैता गांव निवासी रफीक पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है।

उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने एक व्यक्ति से नानपारा क्षेत्र से स्मैक लिया था। इसके बाद उसे नेपाल में अधिक दाम पर बिक्री के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है जबकि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!