स्मृति ने बताया: विदेशी हवाई अड्डे पर जब रोका जाता है तो- मैं कहती हूं 'इंडिया वाली ईरानी'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Feb, 2020 04:35 PM

smriti told when stopped at the foreign airport i say  india wali irani

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि उनके नाम से जुड़े ईरानी के कारण विदेशी हवाई अड्डों पर रोका जाता है। हवाई अड्डे पर जब उनके नाम के बारे में पूछा जाता है तो उनका उत्तर तैयार रहता है ''इंडिया वाली ईरानी''।

 

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि उनके नाम से जुड़े ईरानी के कारण विदेशी हवाई अड्डों पर रोका जाता है। हवाई अड्डे पर जब उनके नाम के बारे में पूछा जाता है तो उनका उत्तर तैयार रहता है 'इंडिया वाली ईरानी'।

स्मृति ईरानी ने लखनऊ में एक समारोह में बोलते हुए कहा कि उनके नाम से ईरानी नाम जुड़ा है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने कहा कि विदेशों में हवाई अड्डों पर उन्हें रोका जाता है और उनसे पूछा जाता है कौन सी ईरानी। तब उन्हें बताना पड़ता है कि 'इंडिया वाली ईरानी'।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!