हीराकुंड एक्सप्रेस में सवार था शख्स, 3 यात्रियों को देख ठनका माथा, रेलवे को दी ऐसी सूचना, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP; 30 मिनट में आतंकवादी और बम...

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Dec, 2025 01:15 PM

passenger reports presence of terrorist on train

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अमृतसर-विशाखापट्टनम-हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी के होने की सूचना के बाद रविवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की गयी। हालांकि बाद में पता चला कि यह सूचना सीट को लेकर हुए झगड़े की वजह से दी गयी थी। एक अधिकारी ने...

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अमृतसर-विशाखापट्टनम-हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी के होने की सूचना के बाद रविवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की गयी। हालांकि बाद में पता चला कि यह सूचना सीट को लेकर हुए झगड़े की वजह से दी गयी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली थी कि अमृतसर-विशाखापट्टनम-हीराकुंड एक्सप्रेस में संदिग्ध आतंकवादी सफर कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर ट्रेन का सघन निरीक्षण किया गया लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला और करीब 30 मिनट की जांच के बाद ट्रेन को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रवाना कर दिया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले मध्यप्रदेश के दतिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने तीखी बहस कर रहे चार यात्रियों को उतार दिया था। 

अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला कि झगड़ा सीट को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद एक यात्री ने झूठी सूचना दी कि दूसरे समुदाय के बाकी तीन सदस्य आतंकवादी हैं। पुलिस ने बताया कि चारों यात्रियों की पहचान एबॉट मार्केट के रहने वाले रमेश पासवान और तालपुरा के रहने वाले बिलाल जीलानी, इशान खान व फैजान (सभी झांसी के रहने वाले) के तौर पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें : स्लीपर कोच के यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब सफर हुआ आरामदायक, मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल; जानें क्या रहेंगी कीमतें? कब और किन ट्रेनों में शुरू होगी सेवा? 

Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नए और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने शुक्रवार को एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की है। जिससे लाखों गैर-वातानुकूलित (Non-AC) स्लीपर कोच यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को नाममात्र शुल्क पर बेडशीट, तकिया और तकिए का कवर उपलब्ध कराया जाएगा.... पढ़ें पूरी खबर....  


 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!