Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 01:07 PM

यूपी के आगरा में ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन के नजदीक ताजनगरी फेज-1 में रेस्तरां संचालक के भाई गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.......
आगरा : यूपी के आगरा में ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन के नजदीक ताजनगरी फेज-1 में रेस्तरां संचालक के भाई गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या बिरयानी के रुपयों को लेकर हुए विवाद में की गई थी। जिसका वीडियो बनाकर सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की गई थी।
सोमवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों प्रियांश यादव और शिवम बघेल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सिपाही गिरेंद्र भी घायल हो गए। पुलिस ने तीसरा आरोपी मनोज चौधरी भी पकड़ा है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्याकांड के बाद माहौल खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। इसके पीछे पहलगाम की घटना को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास किया था। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।