Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Jul, 2025 04:14 PM

गोरखपुर: गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 2 जून से लापता हुई एक लड़की शनिवार को बदहवास हालात में अपने घर पहुंच गई। उसे कुछ भी होश नहीं था और न ही वो सही से कुछ बता पा रही थी...
गोरखपुर: गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 2 जून से लापता हुई एक लड़की शनिवार को बदहवास हालात में अपने घर पहुंच गई। उसे कुछ भी होश नहीं था और न ही वो सही से कुछ बता पा रही थी। घर पहुंची लड़की के बाल कटे हुए थे और उसके माथे पर सिंदूर था। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्कूल में छुट्टी के बाद लड़की नहीं पहुंची घर
बता दें कि गोरखपुर स्थित चौरीचौरा थानाक्षेत्र के पंसरही गांव का ये मामला है। यहां पर गांव की ही एक नाबालिग लड़की सरदारनगर स्थित एक कॉलेज में पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद जब वो घर जाने के लिए ऑटो में बैठी, लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बेटी के साथ कोई अनहोनी होने की बात कहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लड़की की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस के साथ-साथ परिवार वाले भी लड़की की तलाश कर रहे थे।
बदहवास हालात में पहुंची घर
लापता होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन कल शनिवार को टेलहनापार पेट्रोल पंप से बरईपार गांव को जाने वाली सड़क पर एक युवक ने लड़की को देखा और उसने पहचान लिया। इसके बाद उसने लड़की को उसके घर पहुंचाया। उसके बाल कटे हुए थे, माथे पर पर सिंदूर लगा हुआ था और स्कूल ड्रेस की जगह उसे दूसरा कपड़ा पहनाया गया था। उसके माथे पर चोट के भी निशान थे और गर्दन पर मुहर लगी हुई थी।
'एक महिला ने पिलाया था पानी...'
नाबालिग काफी डरी सहमी हुई थी। उसके घर पहुंचने की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही उनके घर पहुंची और पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ में लड़की ज्यादा कुछ नहीं बता पाई। उसने सिर्फ इतना बताया कि जब वह ऑटो में बैठने के लिए खड़ी थी तो एक महिला ने उसे पानी पीने के लिए दिया। इसके बाद जब उसे होश आया तो वह कहां थी उसे याद नहीं है। लड़की के पास से चार पन्नों का एक कागज भी मिला है, जिस पर तंत्र मंत्र से संबंधित कुछ बातें लिखी हुई हैं। पुलिस उसकी बताई हुई जगहों पर लेकर गई, लेकिन वहां पर उन्हें कुछ मिला नहीं। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।