Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Aug, 2025 09:50 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ड्रोन देखे जाने और चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं।
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ड्रोन देखे जाने और चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों ने कई बार ड्रोन को अपने कैमरे में भी कैद किया
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया पिछले एक सप्ताह से जिले के ग्रामीण इलाकों से ड्रोन दिखाई देने की घटनाएं हुई थी। ड्रोन में लाइट जलती दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों ने कई बार ड्रोन को अपने कैमरे में भी कैद किया। इसी बीच अफवाह फैल गई कि यहां चोर ड्रोन उड़ा रहे हैं और लोकेशन पता करके चोरी कर रहे हैं। जब इन शिकायतों की जानकारी पुलिस तक पहुंची, तो जांच में पता चला कि जिले में किसी भी कानूनी कार्य के लिए ड्रोन नहीं उड़ाए जा रहे हैं।
कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाकर अपना लाभ उठाना चाहते हैं
एसपी ने बताया कि जिले भर के गांवों में बनाई गई सुरक्षा समितियों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के कुछ जनपदों से ड्रोन उड़ाने की पुष्टि हुई है। उनका मानना है कि कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाकर अपना लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने पहले भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की थी और अब फिर से चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) तक की कार्रवाई की जाएगी।