Bollywood News: मनोज वाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 May, 2023 01:37 PM

second trailer of manoj bajpayee s film sirf ek banda kafi hai released

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ( Manoj Bajpayee) की आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kafi Hai) का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म‘सिफर् एक बंदा काफी है' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है....

यूपी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ( Manoj Bajpayee) की आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kafi Hai) का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म‘सिफर् एक बंदा काफी है' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म अपूर्व सिंह काकरी के निर्देशन में बनी कोर्टरूम ड्रामा है।

PunjabKesari

'सिफर् एक बंदा काफी है' एक आम आदमी की सच्चाई की लड़ाई जीतने की असाधारण खोज है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और सेल्फ स्टाइल्ड गॉडमैन की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा जीत इच्छाशक्ति की ही होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता है। फिल्म ‘सिफर् एक बंदा काफी है' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है।

PunjabKesari

ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस वैन से उतरते हुए एक बाबा की झलक मिलती है, जिनकी सेशन कोर्ट में 5 बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। वह अब हाई कोर्ट का रुख करता है। वह पावरफुल वकीलों का सहारा लेता है, पर एक साधारण वकील के खिलाफ उनकी एक नहीं चलती।

PunjabKesari

ज़ी स्टूडियो और भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड प्रेजेंट्स अपूर्व सिंह काकरी के निर्देशन में बनी ‘सिफर् एक बंदा काफी है' विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित हैं।‘सिफर् एक बंदा काफी है '23 मई 2023 को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!