बुआ-बबुआ से पहले RLD अध्यक्ष अजित सिंह होंगे मीडिया से रूबरू, गठबंधन को लेकर कर सकते हैं एलान

Edited By Ruby,Updated: 11 Jan, 2019 11:47 AM

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन का एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिलेगा। बीजेपी को किसी भी कीमत पर हराने के लिए अपनी वर्षों पुरानी दुश्मनी छोड़ एक साथ हुए सपा-बसपा के गठबंधन में रालोद भी शामिल है। खबरों के मुताबिक शनिवार यानि...

मथुराः आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन का एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिलेगा। बीजेपी(BJP) को किसी भी कीमत पर हराने के लिए अपनी वर्षों पुरानी दुश्मनी छोड़ एक साथ हुए सपा-बसपा(SP-BSP) के गठबंधन में रालोद(RLD)भी शामिल है। खबरों के मुताबिक शनिवार यानि कि कल रालोद अध्यक्ष अजित सिंह (AJIT SINGH) मीडिया से रूबरू होंगे। इस दौरान वह गठबंधन को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी(SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV)और बहुजन समाज पार्टी(BSP)की सुप्रीमो मायावती(MAYAWATI) शनिवार दोपहर संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी शुक्रवार सुबह बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा और सपा सचिव राजेंद्र चौधरी ने एक साझा बयान में दी।       

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!