Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Sep, 2025 06:43 AM

Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और कुंडा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी गुलशन यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। यूपी पुलिस ने गुलशन यादव पर लगे इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है। उन पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट...
Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और कुंडा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी गुलशन यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। यूपी पुलिस ने गुलशन यादव पर लगे इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है। उन पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं। गुलशन यादव सपा के प्रतापगढ़ जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं।
लगातार फरार, पुलिस की छापेमारी जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलशन यादव लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। प्रतापगढ़ के कई इलाकों में उनके पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें आम लोगों से उनके बारे में जानकारी देने की अपील की गई है।पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।
राजा भैय्या को दी थी चुनौती
गुलशन यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर लंबे समय से राजा भैय्या का दबदबा रहा है। गुलशन यादव ने राजा भैय्या को चुनाव में सीधी चुनौती दी थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे।
करोड़ों की संपत्ति जब्त
कोर्ट के आदेश पर गुलशन यादव की करीब 7 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। यह संपत्तियां लखनऊ और प्रतापगढ़ में स्थित हैं।
सपा की चुप्पी, बीजेपी का हमला
इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, बीजेपी ने गुलशन यादव के फरार होने और उन पर लगे आरोपों को लेकर सपा पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सपा आपराधिक छवि वाले नेताओं को बढ़ावा दे रही है और इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।