अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर, TGT, PGT आवेदन की डेट 16 जुलाई तक बढ़ी

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2022 01:52 PM

relief news for candidates tgt pgt application date extended till july 16

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 4163 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।  बता दें कि इसके लिए पहले आवेदन की की तारीख 3...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 4163 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।  बता दें कि इसके लिए पहले आवेदन की की तारीख 3 जुलाई निधार्रित की गई थी।  इसके आवेदन की प्रक्रिया 9 जून यानी से चल रही है।  शुल्क जमा करने के की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित थी । लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ने से बचे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि चयन बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीजीटी-पीजीटी 2021 की भर्ती छह माह में पूरी की थी। हालांकि परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भटकना पड़ा। बाद में चयन बोर्ड को नए पदों का अधियाचन मिला, तब 2021 के चयनित अभ्यर्थियों को समायोजित किया गया। समायोजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बोर्ड ने नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है और इसी वजह से पदों की संख्या भी कम हो गई है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!