Edited By Ramkesh,Updated: 01 Oct, 2023 01:21 PM

जिले से एक दर्दनका घटना सामने आई है जहां पर महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने अपने कमरे फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानाकरी तब हुई जब मृतक के पति शाम करीब छह बजे अनिल वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं...
मैनपुरी: जिले से एक दर्दनका घटना सामने आई है जहां पर महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने अपने कमरे फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानाकरी तब हुई जब मृतक के पति शाम करीब छह बजे अनिल वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो सुष्मिता का शव फंदे पर लटक रहा था। ममाले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

दरअसल, महिला ने पांच महीन पहले ही प्रेम विवाह किया था। मृतिका सुष्मिता मूल रूप से छिबरामऊ की रहले वाली थी। सुष्मिता ने 24 अप्रैल 2023 को राजस्थान के दौसा निवासी अनिल शर्मा से शादी किया था। पति पत्नी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पद पर तैनात थी। जबकि वर्तमान में अनिल गांव विनोदपुर में सीएचओ के पद पर कार्यरत है। वहीं सुष्मिता गांव शीलवंत में सीएचओ के पद पर तैनात थीं। दोनो रामलीला मैदान स्थित किराए के मकान पर रह रहे थे।
हालांकि पुलिस ने मायके वाले को सूचना दे दी है उनका आरोप है कि सुष्मिता का पति और अन्य ससुरालीजन दहेज में नकदी और कार की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर सुष्मिता की हत्या की गई है। हत्या के बाद उसके शव को फंदे लटकाया गया है। एसओ विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि मायके वालों की पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है। जांच में जो त्थय सामने आएगा। उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुष्मिता ने खुदकुशी क्यो कि इसको लेकर अभी तक कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। अब देखाना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर आता है।