जौनपुर: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही है बस उसे भव्य रूप दिया जाना बाकी है। सिंह जौनपुर में आयोजित सर्वोदय समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से जौनपुर आए समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैंने सेवाकार्य के लिए पिता की स्मृति में ये जमीन संघ को समर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर अमर सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह हमारे नजदीकी मित्र हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री को मौन रहने की आदत है। वो धरती की तरह हैं, वो सहते रहे हैं, लोग उन्हें रौंदते कुचलते रहे हैं, लेकिन हर किसी का एक जैसा स्वभाव नहीं होता।
UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-जेलों में अनियमितता पाए जाने पर योगी सरकार सख्त, 12 जेल अधिकारियों का किया तबादला
NEXT STORY