Edited By PTI News Agency,Updated: 23 Oct, 2021 09:36 AM

आगरा, 22 अक्टूबर (भाषा) आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आगरा में हिरासत में हुई एक सफाईकर्मी की मौत की शुक्रवार को सीबीआई जांच की मांग की।
आगरा, 22 अक्टूबर (भाषा) आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आगरा में हिरासत में हुई एक सफाईकर्मी की मौत की शुक्रवार को सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि यह मांग नहीं मानी गयी तो आगरा में प्रदर्शन किया जाएगा।
आजाद शुक्रवार शाम को आगरा आये और उन्होंने अरूण नरवार के परिवार के सदस्यों से भेंट की। मंगलवार रात को पुलिस की हिरासत में नरवार की कथित रूप से मौत हो गयी थी।
अरूण पर जगदीशपुरा थाने से 25 लाख रूपये चुराने का आरोप था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।