प्रयागराज: तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालुओ की समस्या बढ़ी, हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंचा पानी

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jul, 2025 07:02 PM

prayagraj problems of pilgrim priests and devotees increased

उत्तर भारत के ज़्यादातर इलाकों में हुई बारिश और डैम से छोड़ा गया पानी का असर अब संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। गंगा सहित यमुना नदी एक बार फिर बढ़ाव की ओर अग्रसर हैं। दोनों नदियां एक बार फिर बढ़ने लगी है। दोनों के जलस्तर में तेज़ी से...

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा ): उत्तर भारत के ज़्यादातर इलाकों में हुई बारिश और डैम से छोड़ा गया पानी का असर अब संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। गंगा सहित यमुना नदी एक बार फिर बढ़ाव की ओर अग्रसर हैं। दोनों नदियां एक बार फिर बढ़ने लगी है। दोनों के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में तस्वीरें देखकर शायद ही कोई यह अंदाजा लगा पाए कि इसी जगह देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ का आयोजन हुआ वहां अब पूरा क्षेत्र जलमग्न है।

PunjabKesari

महाकुंभ में जिस जगह 65 करोड़ से अधिक जनसंख्या संगम क्षेत्र पहुंची साधु संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला वह क्षेत्र पूरी तरह अब बाढ़ प्रभावित हो चुका है जगह-जगह लगे बिजली के खंबे पूरी तरीके से डूब चुके हैं। हालांकि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए श्रद्धालु या कहे कि आम जनता बेहद खुश है क्योंकि कहा जाता है कि जिस साल मां गंगा लेटे हुए हनुमान मंदिर के अंदर प्रवेश करती हैं और हनुमान जी को नहलाती हैं उसे साल किसी तरह की आपदा या समस्या प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश और देश में नहीं आती है।

PunjabKesari

इसी वजह से प्रयागराज के स्थानीय लोग बाढ़ का इंतजार भी करते हैं। तो दूसरी तरफ जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण  संगम क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित, नाविक और श्रद्धालु काफी  परेशान है। बीते 5 दिन से लगातार पानी बढ़ रहा है जिसके चलते तीर्थ पुरोहितों को हर दिन अपना सामान समेटना पड़ रहा है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बांध से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया जिसकी वजह से जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। पंजाब केसरी संवाददाता सैय्यद आकिब रजा ने संगम क्षेत्र का ज्यादा लिया श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहित से खास बातचीत की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!