रामपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में लगे पोस्टर, समर्थकों ने की रिहाई के लिए आंदोलन की अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2023 01:43 PM

posters put up in support of heir punjab

मिनी पंजाब कहे जाने वाले तराई क्षेत्र में एक बार फिर सिख अलगाववाद की आहट सुनाई पड़ी है। यूपी के रामपुर जनपद की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में अलगाववादी संगठन “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगा दिए...

रामपुर (रवि शंकर): मिनी पंजाब कहे जाने वाले तराई क्षेत्र में एक बार फिर सिख अलगाववाद की आहट सुनाई पड़ी है। यूपी के रामपुर जनपद की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में अलगाववादी संगठन “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें उसका समर्थन करने और रिहाई के लिए आंदोलन की अपील की है। इन पोस्टरों में केंद्र सरकार पर अमृतपाल की अघोषित गिरफ्तारी का आरोप लगाया गया है तथा अमृतपाल की रिहाई की अपील की गई है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल के समर्थन में लगे इन पोस्टरों में आगामी 26 मार्च को शाम 4 बजे बिलासपुर पुरानी मंडी से रैली निकालने को एकत्र होने की अपील की गई है। पोस्टर लगाए जाने की सूचना से  पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस ने अनंन फानन में पोस्टर फड़वा दिए और पोस्टर लगाने वाले लोगों की तलाश में जुट गई।

PunjabKesari

बीते गुरुवार को रात में कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के मोहल्ला शांति कॉलोनी निकट पंजाबी कालोनी स्थित नगरपालिका कम्प्लेक्स समेत कई जगह अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगाए गए। सुबह पुलिस को ज्यूँ ही पोस्टर लगाए जाएं जाने की सूचना मिली बिलासपुर कोतवाल नवाब सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका कम्प्लेक्स के पिलरों पर अमृतपाल सिंह के समर्थन में लगे पोस्टर हटवाए।

PunjabKesari

पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर बिलासपुर कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों की बैठक ली जिसमे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, सी.ओ लाइन संगम कुमार, सीओ स्वार ओंकार नाथ शर्मा व कोतवाल नवाब सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीआईजी ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च निकाला और लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान न देने और शरारती तत्वों पर नजर रखने की अपील की।

PunjabKesari

डीआईजी, मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने बिलासपुर में लगे अमृतपाल के पोस्टर  के सम्बंध में कहा कि स्थानीय सूचना इकाई यानी इंटेलिजेंस यूनिट है और जो स्थानीय पुलिस है वह अलर्ट है और मैं आपके माध्यम से यही अपील करना चाहूंगा कि इस तरह के पोस्टर्स या इस तरह के बहकावे के अंदर ना आए। इसी संबंध में कुछ लोगों से बात की गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक रामपुर ने जनता से अपील जारी की है जिसमें अमृतपाल के समर्थन में रामपुर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों में केंद्र सरकार पर अमृतपाल की अघोषित गिरफ्तारी के आरोपों का खंडन करते हुए जनता से ऐसी अफवाहों पर धान न देने की अपील की गयी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!