पुलिस ने मुठभेड़ कर अगवा छात्र को सुरक्षित बचाया, बदमाशों ने फोन कर मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2021 08:29 AM

police rescued student kidnapped for ransom after brief encounter

जनपद से फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र...

मथुरा: जनपद से फिरौती के लिए अगवा छात्र को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी गंतव्य अग्रवाल (19) बी.कॉम, प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार सुबह वह कोचिंग गया था, लेकिन लौटा नहीं। उन्होंने बताया कि शनिवार को उसके पिता सचिन अग्रवाल के पास एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए फोन आया, जिसपर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद छात्र को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है जबकि उसके साथियों की पहचान शोभित पुत्र संजय और शोभित चैहान के रूप में हुई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!