Police ka video viral: दरोगा की वर्दी पहनकर महिलाओं से की बदसलूकी, कानपुर में होमगार्ड का कारनामा

Edited By Imran,Updated: 08 Nov, 2025 01:42 PM

police misbehaved with a woman in kanpur

Kanpur Video Viral: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी में तैनात होमगार्ड राकेश पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने दरोगा की वर्दी...

Kanpur Video Viral: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी में तैनात होमगार्ड राकेश पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों के घरों में जाकर रौब गांठा और महिला से बदसलूकी की।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी होमगार्ड राकेश दरोगा की वर्दी पहनकर एक महिला के घर सम्मन देने के बहाने पहुंचा था, लेकिन वहां उसने महिला से अभद्र व्यवहार किया। महिला ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया।

महिला से की बदसलूकी
वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर एक होमगार्ड किस तरह बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनकर आम जनता के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी राकेश के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस की छवि को धूमिल करती हैं। अब देखना यह होगा कि विभाग आरोपी होमगार्ड के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई करता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!