PM नरेंद्र मोदी को किसी देश की दादागिरी बर्दाश्त नहीं: साक्षी महाराज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2025 03:03 AM

pm narendra modi will not tolerate bullying from any country sakshi maharaj

सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी देश की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की बल्कि भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा गया।

Bulandshahar News: सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी देश की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की बल्कि भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा गया। स्याना क्षेत्र स्थित नगला आलमपुर में बाबूजी कल्याण सिंह कॉलेज ऑफ़ लॉ के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कल्याण सिंह की देन है। जिसके लिए उन्हें 24 घंटे की जेल भी हुई थी।

कॉलेज की स्थापना एक क्रांतिकारी कदम
पूर्व सांसद व मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज की स्थापना एक क्रांतिकारी कदम है। ये जिला मेरा एवं मेरे पिता की कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी हमारी हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए। सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने कहा कि इस टेक्निकल कॉलेज की स्थापना से युवा शिक्षित होकर पूरे देश में इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कालेज के प्रबंधक विनोद राजपूत के इस कदम को क्षेत्र की एक उपलब्धि बताया।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कल्याण सिंह द्वारा अपने मुख्यमंत्री काल में 73 व 74 वां पंचायत राज विधेयक लाकर जनप्रतिनिधियों को विशेष अधिकार प्रदान किए गए थे। स्याना क्षेत्र के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार से कल्याण सिंह द्वारा जीवन पर्यंत लोगों को न्याय दिलाया गया। आज उसी प्रकार से उन्हीं के नाम पर लोगों को न्याय दिलाने वाले इस मां सरस्वती के मंदिर में अध्यनरत स्टूडेंट देशभर में लोगों को न्याय दिलाकर कल्याण सिंह के सपनों को साकार करेंगे।

विधायक संजय शर्मा ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाना जीवन में सर्वश्रेष्ठ पुण्य कार्य है। विधायक प्रवक्तानंद जी महाराज ने कहा कि इस कॉलेज के स्टूडेंट पूरे देश में लोगों को न्याय दिलाकर अपना कर्तव्य पूरा करेंगे। कॉलेज के निदेशक विनोद राजपूत ने कहा कि ये कालेज सेवा का एक केंद्र है जिसमें निर्धन व निर्बल के मेधावी छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। कॉलेज में स्टूडेंसो की निशुल्क करियर काउंसलिंग भी की जाती है। विधायक सीपी सिंह व प्रदीप चौधरी , बुगरासी नगर पंचायत अध्यक्ष ओम दत्त लोधी , लोधी राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह राजपूत, विधायक वीरेंद्र वर्मा, डॉक्टर रुपेश लोधी आदि मौजूद रहे। निदेशक विनोद राजपूत द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता लोकेश शर्मा एडवोकेट व संचालन डॉक्टर ईशा शर्मा ने किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!